थावे मंदिर पर कायम रहेगा हथुआ राज का स्वामित्व

सुनील कुमार मिश्र. हथुआ। 

हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में थावे मां भवानी मंदिर पर हथुआ राज परिवार के स्वामित्व को कायम रखा है। हाई कोर्ट ने बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के फैसले को पलटते हुए हथुआ राज के पक्ष में अपना फैसला दिया है। फैसला में कहा गया है कि हथुआ राज के अनुमति के बिना कोई भी कार्य मंदिर परिसर में नहीं किया जाएगा। मंदिर में जो भी चढ़ावा की राशि आती है। उससे मंदिर का विकास कार्यो में खर्च किया जाएगा। राशि को धार्मिक न्यास बोर्ड में जमा नहीं किया जाएगा। मंदिर को संचालित करने वाली कमिटी को विकास मद में खर्च करने के लिए भी हथुआ राज परिवार से अनुमति लेनी होगी। उच्च न्यायालय ने हथुआ राज के पक्ष में आदेश देते हुए यह भी कहा कि अपनी कुल देवी मां थावे भवानी के दर्शन के लिए हथुआ राज के वंशज कभी भी,किसी भी समय पूजा अर्चना व दर्शन कर सकते हैं। हथुआ राज द्वारा किए जाने वाले पूजा अर्चना में सरकार व न्यास बोर्ड कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। ज्ञात हो कि वर्ष 2014 में हथुआ राज की राज माता दुर्गेश्वरी प्रताप साही ने उच्च न्यायालय में हथुआ राज के स्वामित्व व पूजा अर्चना को लेकर मुकदमा दायर किया था। जिसकी सुनवाई शुक्रवार को हुई। इस सुनवाई में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रवि रंजन ने हथुआ राज के पक्ष में फैसला दिया। हथुआ राज के वंशज महाराज बहादुर मृगेन्द्र प्रताप साही व महारानी पूनम साही ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि थावे भवानी मंदिर व इसके परिसर को राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित किया जाएगा। पूजा अर्चना में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। श्रद्धालुओं के हित को देखते हुए ही सभी  प्रकार के  फैसले हथुआ राज परिवार द्वारा लिए जाएंगे।

क्या कहता है हथुआ राज परिवार

मंदिर के संचालन को लेकर नई कमिटी का गठन हथुआ राज परिवार द्वारा जल्द किया जायेगा । मंदिर में सुरक्षा व अन्य व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन से सहयोग लिया जायेगा , ताकि थावे आने वाले भक्तो को किसी भी प्रकार के परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।
महाराज बहादुर मृगेंद्र प्रताप साही
वंशज ,हथुआ राज परिवार






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com