सीवान : दिल्ली के छात्रों ने जानी बीडीओ से योजनाओं की जानकारी
जीरादेई
प्रखण्ड क्षेत्र के नरेन्द्रपुर गांव में परिवर्तन में ठहरे दिल्ली के छात्र ने सोमवार को प्रखंड विकाश पाधिकारी शशि शेखर से मुलाकात किया । छात्र इंडियन स्कूल फॉर डेवलपमेंट एन्ड मैनेजमेंट दिल्ली के सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से पूछा ।प्रखंड विकाश पाधिकारी शशि शेखर ने कहा कि वार्ड से लेकर जिला स्तर तक सरकार की योजनाओं को संचालित करने की कड़ी बनाई गई है ।उन्होंने बताया कि ग्राम सभा पंचायत स्तर पर सबसे बड़ी सदन है जिसमें गांव व् टोले मुहल्ले की विकास करने के लिये योजनाओं का चयन किया जाता है । प्रखंड विकाश शशि शेखर ने छात्रों द्वारा पूछे गए हर सवाल को बड़े ही बारीकी से उदाहरण देकर समझाये ।उन्होंने करीब 2 घंटे तक छात्रों के प्रश्नों का जबाब देते रहे ।छात्र मूलतः ग्रामीण परिवेश व् ग्रामीण योजनाओं पर शोध कर रहे है । छात्रो ने बताया कि हमें सर से मिलकर काभी ख़ुशी हुयी कि सर हर एक सवाल का जवाब हमलोगो के अंदाज से दिया ऐसा लग रहा था कि सर हमलोग के सहपाठियों है छात्रो ने कहा कि जीरादेई प्रखंड के उन तमाम अधिकारियो से मुलाकात करने हम जायेंगे जो कृषि,शिक्षा तथा जो आर्थिक विभाग से जुड़े हो जिस से हमें शोध करने में कोई परेशानी ना हो सके ।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed