सीवान : जीरादेई में रबी महाभियान-सह- महोत्सव का आयोजन
जीरादेई:- प्रखंड में सोमवार को रबी महाभियान-सह-महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि(भाजपा नेता) विनोद तिवारी,प्रखंड विकाश पाधिकारी शशि शेखर और उप परियोजना निर्देशक कालीकांत चौधरी द्वारा दिप प्रजालित करके योजना आगाज किया गया । सभा को सम्बोधन करते हुए प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह भाजपा नेता विनोद तिवारी ने सभी अधिकारी,जनप्रतिनिधि और किसान को महाअभियान में शामिल होने पर धन्यवाद आर्पित करते हुए कहा कि सरकार कि इस योजना को हम सराहना करते है कि प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम करकर हमारे किसान भाईओ को खेती करने के नई-नई तकनीक कि जानकारी दे रही है जिस से किसान आधुनिक खेती करके के अपने पैदावार को बढ़ाये । ताकि देश कि मजबूती अच्छी हो । साथ ही सभा का सम्बोधन प्रखंड विकाश पाधिकारी शशि शेखर ने की उन्होंने अपने सम्बोधन में सरकार द्वारा किसानो के प्रति चल रहे कई योजना कि जानकारी जिसे से किसान आसानी से अपना खेती कर सके जैसे में डीजल अनुदान, बिहार सरकार राज्य बिज निगम में उपलब्ध धान जैसी योजना पर प्रकाश डालकर किसानो को जागरूक किया । सभा का सम्बोधन जिला से आये उप परियोजना निर्देशक(आत्मा) कालीकांत चौधरी ने आधुनिक तरीका से खेती के तरीका को किसानो को बताया और डेमो भी दिया खास करके उन्होंने बरानी खेती के अन्तर्वातिये और दीफसलिये फसल पद्धति ,खरीफ फसल बचाने के लिए सुझाव, वैकल्पिक फसल लगाने हेतु और मानसून के अनियमित होने पर वैकल्पिक व्यस्थाये के बारे में किसानो और जनप्रतिनिधियो से अवगत कराये उन्होंने कहा कि आपलोग अपने अगल-बगल के लोगो को बताएं खेती के बारे । साथ ही सभा को सम्बोधन करते हुए प्रखंड कृषि पाधिकारी कमेशवर राम किसान को प्रखंड में किस प्रकार कि खेती किया जाये इसके बारे में जानकारी दी । मोके पर उप प्रमुख,बीसीव नवल किशोर झा,टेपहन मुखिया प्रतिनिधि गुड्ड सिंह, विधायक प्रतिनिधी कुसुवहा जी,श्री अजय कुमार(जिला परामर्शी), मुकेश कुमार मिश्रा (बी टी एम) नागेंदर बैठा पौधा संरक्षक के साथ प्रखंड के जनप्रतिनिधि और सैकड़ो लोग मौजूद थे ।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed