दिवाली काली और छठ का मायूस रख सरकार ने किया शिक्षकों को प्रताडित
बिहार सरकार के खिलाफ नियोजित शिक्षकों को निंदा प्रस्ताव पारित
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क (पटना ) – नियोजित शिक्षकों को दीपावली एवं छठ महापर्व पर बिहार सरकार द्वारा वेतन नही देने पर बिहार प्रदेश प्रारम्भिक माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रान्त कार्यालय में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति बैठक में बिहार सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राकेश भारती ने कहा कि बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों को मानसिक प्रताड़ित करने के साथ साथ समाज के सामने अपमानित करने का कार्य कर रही हैं। नियोजित शिक्षकों को चार माह से वेतन बकाया है वहीं सरकार अपने पत्र में अक्टूबर माह के वेतन भुगतान को लेकर पत्र जारी कर समाज को भ्रमित करने का कार्य कर रही हैं। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री भारती ने कहा कि सातवें वेतन के निर्धारण करने को लेकर मैनुअल करने का आदेश जारी कर दिया पर मैनुअल कैसे होगा इसको लेकर न ही दिशा निर्देश जारी हुआ है और न ही कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में संगठनात्मक चर्चा करते हुए संघ की सदस्यता अभियान 1 से 15 नवंबर तक करने का निर्णय लिया गया। दिसम्बर माह में भागलपुर , मुंगेर , दरभंगा , अररिया , वैशाली , मुजफ्फरपुर , नवादा जिला का जिला सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक के अंत मे 17 नवंबर को संसद भवन घेराव आंदोलन में बिहार की भागीदारी अधिक से अधिक हो इस पर चर्चा की गयी।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राकेश भारती , मंच संचालन प्रदेश मंत्री पंकज कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन संतोष कुमार घायल ने किया। बैठक को शिक्षक नेताओं संजय कुमार सुमन , मुरारी प्रसाद , अश्विनी पाठक , रंजन आर्य , रचना निधि , वंदना शर्मा , अर्चना कुमारी आदि ने संबोधित किया ।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed