सीवान : *छपिया के वार्ड 14 के मोहल्ले का सड़क और नाली निर्माण में अतिक्रमण बाधक
हुसैनगंज (सीवान) – प्रखंड के छपिया गांव के वार्ड नंबर चौदह मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से कोषो दूर है । जबकि ये वार्ड मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में चयनित किया गया है । यहां के जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण गांव के इस वार्ड में पीसीसी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है और नहीं नाली का । नाली का निर्माण नहीं होने के कारण लोग घरों के आसपास गहरा कर पानी को गिराते है, साथ ही लोग टूटी सड़को पे चलने को मजबूर है । इस गाँव के वार्ड नंबर चौदह में अभी तक कोई विकाश का काम नहीं हुआ । गांव के कुछ ग्रमीणों द्वारा सड़क के अगल बगल अतिक्रमण किया गया है जिसके कारण सड़क दोनों तरफ से दब के पतली हो गई है और चार पहिया वाहन गांव के इस वार्ड में नहीं सकता है जिसके कारण ग्रमीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । पिछले एक साल से गांव की इस वार्ड की सड़क व नाली चर्चाओं में बनी हुई है । ग्रमीणों द्वारा सड़क की नापी कराने हेतु दिए आवेदन पे शनिवार को अंचलाधिकारी द्वारा इस सड़क का सीमांकन कराया गया । सरकारी आमीन जमीदार अली ने बताया की रोड के लिए आठ कड़ी की जरुरत है जबकि उतना नापी में प्राप्त हो रहा है, और कहीं-कहीं बारह कड़ी भी प्राप्त हो रहा है । और जहां-जहां अतिक्रमण है उस जहग को चिन्हित कर दिया गया है ।
*क्या कहते है ग्रामीण ।*
वार्डवासियों का कहना है कि अब वार्ड को पूरी तरह अतिक्रमणमुक्त बनाया है और इसके लिए आड़े आ रहे कब्जों को बिना किसी भेदभाव के आपसी समझोता कर इसका निदान निकाला जायेगा । वार्ड सदस्य सुरेन्द्र पंडित ने बताया की शनिवार के हुए नापी से वार्ड के ग्रामीण संतुष्ट नहीं है । नापी तरीके से नहीं किया गया फिर से अंचलाधिकारी को दुबारा नापी के लिए आवेदन दिया जायेगा ।
*क्या कहते है मुखिया ।*
मुखिया पति ने बताया कि सड़क व नाली का अतिक्रमण के वजह से निर्माण नहीं हो पा रहा है । क्योंकि वार्ड के सड़क का पिसीसीकरण व नाली निर्माण के लिए जितनी जगह चाहिए थी वो नहीं मिल पा रहा है । आमीन द्वारा अतिक्रमण में आ रहे मकानों को चिह्नित किया है । इस वार्ड में सड़क व नाली का निर्माण कराए जाने में बाधक साबित हो रहे अतिक्रमण को आपसी समझोता कर हटाया जायेगा उसके बाद सड़क व नाली का निर्माण हो सकता है ।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed