गोपालगंज : शैक्षणिक संस्थानों पर दलालो का कब्जा

* एडमिशन के नाम पे धांधली  
* माँ सरस्वती को कर रहे कलंकित
* विभाग मौन , छात्रों के साथ छलावा

गोपालगंज :—- जिले मुख्यालय से लेकर प्रखंड के हर स्कूल  के सरकारी व गैर सरकारी स्कूल-कॉलेजो मे एडमिशन के नाम पे धांधली हो रही है । यहा तक कि सरकार बोलती है कि छात्राओ का निःशुल्क  एडमिशन होगा । लेकिन देखने को कुछ और ही मिलता है । छात्र व छात्राओ को एडमिशन के नाम पर इधर उधर घुमाया जाता है । स्कूल काॅलेजो के शिक्षको का कहना है कि यह सब यूनिवर्सिटी का काम है । हमारे यहा सिर्फ बच्चो को पढ़ाना ही हमारा काम है । छात्र छात्राओ  को स्कूल-कॉलेज मे जाने पे कहा जाता है कि आप का परसेंटेज बहुत कम है । आप का एडमिशन नही हो सकता  है । इस वजह से बहुत सारे छात्र और छात्राओ का कहना है कि अब तो आँनलाईन एडमिशन मे भी धांधली खुब जोर शोर से हो रही है । ऑनलाइन के नाम पे 250 से लेकर 300 रूपये लिये जा रहे है । यहा तक कि स्कूल-कॉलेज मे दलालो के द्वारा एडमिशन के कार्य जोर शोर से हो रहे है । दलालो के द्वारा एडमिशन के नाम पर 3000 से लेकर 5000 रूपये तक लिया जा रहा है । इस को लेकर कुछ दिन पहले ही छात्रो ने गोपेश्वर कॉलेज मे जम कर तोड़ फोर किये थे । उसके बाद हथुआ थाना के पुलिस ने गोपेश्वर कॉलेज मे जाकर मोर्चा सम्हाल । अब तो स्थिति समान्य है लेकिन छात्रो का आज भी एडमिशन नही होने के वजह से सभी बच्चो में आक्रोश है । स्कूल-कॉलेजो मे अगर ऐसे ही धांधली चलती रही तो छात्र छात्रा का भविष्य का क्या होगा । ये मामला  जिले के लगभग अधिकांश स्कूल काॅलेजो कि है । जिले के मीरगंज नगर मे स्थित इस्लामिया स्कूल मे भी एडमिशन के नाम पर खुब जोर शोर से धांधली हो रही है । यहा पे भी कुछ दलालो के द्वारा एडमिशन के नाम पर धांधली हो रही है । इस के वजह से छात्र और छात्राएं बहुत परेशान है । जब हमारे टीम कुछ छात्रो से बात किया तब उन्होने बताया कि हमे हर दिन बुलाया जाता है । लेकिन हम जब स्कूल व काॅलेज मे आते है तब शिक्षक से पूछने पर वह कहते है कि शीट खाली नही है । सरकार दावे पे दावे तो करती है पर उसका असर जमीनी अस्तर पर नही दिख रहा है1               






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com