गोपालगंज : डीएम ने एस एस बालिका व भी एम हाई स्कूल का औचक निरीक्षण कर लगाई फटकार

गोपालगंज :- जिले के जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कल शिक्षा विभाग की बैठक में सख्त लहजे में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया था की अनुपस्थित शिक्षकोपर कड़ी कारवाई की जाए . पर आज मंगलवार को खुद ही डीएम ने जिले के दो स्कुलो एस एस बालिका स्कूल व भी एम हाईस्कूल में अचानक पहुँच कर निरीक्षण करना शुरू कर दिया . जिससे पुरे स्कुल में हडकंप मच गया . जिलाधिकारी निरीक्षण के दौरान स्कुल में आधे शिक्षको को अनुपस्थित देख भड़क उठे और दोनों प्राचार्यो को जोरदार फटकार लगाया .आपको बता दे की गोपालगंज डीएम ने शहर स्थित एस एस बालिका व भी एम हाई स्कूल में औचक निरीक्षण किया . निरीक्षण के दौरान दोनों विद्यालयों में आधे से ज्यादा शिक्षक व आधे से अधिक बच्चे  अनुपस्थित थे . बच्चों के क्लास में पहुँच डीएम ने उनसे अंग्रेजी विषय के सम्बन्ध में tense  तो हिंदी में व्याकरण के बारे में पूछा . अधिकतर बच्चे ये बताने में असफल रहे जिसे देख डीएम ने बच्चो की खुद ही क्लास लगा दी . डीएम ने जहाँ बच्चो को tense सिखाया तो वहीँ हिंदीमें व्याकरण के बारे में बताया . डीएम के द्वारा क्लास लेने से जहाँ प्राचार्य व शिक्षको के होश उड़े थे तो वहीँ डीएम से पढ़ाने से बच्चे बहुत उत्साहित थे. डीएम ने आसान शब्दों में tense  की बारीकियां सिखाया व हिंदी के कठिन शब्दों के उच्चारण व लिखने के बारे में भी बताया  .बच्चो की इस स्थिति को देख डीएम ने दोनों विद्यालयोंके प्राचार्यो को फटकार लगाते हुए कहा की वैसे ही सरकारी स्कुल से बच्चे में विमुख होते जा रहे है और जो आ रहे है उन्हें भी यदि ठीक से पढाया नही जाएगा तोबच्चे विद्यालय नही आयेंगे . डीएम ने दोनों प्राचार्यो से कहा की जितने भी अनुपस्थित शिक्षक है उनके ऊपर तुरंत करवाई की जाए . ऐसी कोताही कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा . डीएम के इस निरीक्षण से जिले के सभी स्कूलों में हडकंप मचा हुआ है .






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com