Thursday, September 27th, 2018

 

अंत का आरम्भ ?

ध्रुव गुप्त आपसी सहमति से बनाया गया विवाहेतर यौन-संबंध अब अपराध नहीं रहा। न विवाहिता स्त्री के लिए, न विवाहित पुरुष के लिए। महिलाओं के हित में संशोधन की जगह भारतीय दंड विधान की धारा 497 की समाप्ति का सुप्रीम कोर्ट का आदेश वैयक्तिक स्वतंत्रता, लैंगिक समानता और समाज की सोच में आए बदलाव की दृष्टि से प्रगतिशील फैसला जरूर लगता है, लेकिन इस फैसले का एक ऐसा भी पक्ष है जिसके बारे में विचार करना न्यायालय को शायद जरुरी नहीं लगा। क्या हमारा समाज सोच के उस स्तर तकRead More


गोपालगंज : शिक्षा विभाग में नियमों का मोल नहीं, घुस की आड़ में चल रहा विभाग

बिहार कथा,गोपालगंज : तरुण विकास मंच के संयोजक मनीष ऋषि ने बिहार लोक शिकायत में दर्ज की शिक्षा विभाग के खिलाफ परिवाद,दायर परिवाद में मनीष ऋषि ने कहा है कि मध्य विधालय हकाम,बैकुण्ठपुर के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक(शारीरिक शिक्षक) ब्रजकिशोर सिंह के द्वारा शिक्षा विभाग के नियमो को ताख पर रख कर मनमानी तरीके से मध्य विद्यालय हकाम में भवन निर्माण कार्य किया गया जो अभी भी अधूरे अवस्था में ही है, बिना समिति के बैठक के बिना टेंडर निकाले एवं पूर्व में उक्त स्थान पर स्थित भवन जो कि पूर्वजोंRead More


Share
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com