हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश

संजय स्वदेश की पत्नी सुनीता साह ने किया अध्यक्ष पद के लिए नामांकन
संजय स्वदेश ने कहा – योग्य अध्यक्ष से होगा हथुआ का सुंदर और समुचित विकास
सुनिता साह ने कहा – महिलाओं को उनके घर के अंदर रोजगार देकर उन्हें सशक्त बनाने के लिए पूरा खाका तैयार
संवाददाता, हथुआ।
हथुआ नगर पंचायत के अध्यक्ष/सभापति पद के लिए पत्रकार संजय स्वदेश की पत्नी सुनीता साह ने भारी जन समर्थकों के साथ सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन किया. इस मौके पर हथुआ नगर पंचायत के हर वार्ड के अलावा आसपास के गांवों के सैकड़ों समर्थकों हुजूम लगा रहा.
नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सुनीता साह ने कहा कि हथुआ में संतुलित विकास उनकी प्राथमिकता में है. महिलाओं को उनके घर के अंदर रोजगार देकर उन्हें सशक्त बनाने के लिए पूरा खाका तैयार है.
पत्रकार संजय स्वदेश ने कहा कि
योग्य अध्यक्ष से ही हथुआ का सुंदर और समुचित विकास हो सकता है. भ्रष्टाचार पर कंट्रोल करना है. संजय स्वदेश ने कहा कि चुनाव चिन्ह मिलने के बाद अपनी घोषणा पर जारी करेंगे. यह हथुआ के विकास का विजन डॉक्युमेंट होगा.
नामांकन से पहले संजय स्वदेश और सुनीता साह ने हथुआ स्थित बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.
काफिले से लगा बाजार में जाम
संजय स्वदेश का काफिला जब उनके समर्थकों के साथ हथुआ बाजार पहुँचा तो काफी जाम की स्थिति हो उत्पन्न हो गई. यही हाल अनुमंडल कार्यालय के पास भी दिखा. भीषण गर्मी में इनके समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता था.
आपको बता दें की इस सीट के लिए पत्रकार संजय स्वदेश की पत्नी सुनीता साह सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रहीं है.
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed