सिवान : सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में सेंट जोसेफ हाई स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम।

महाराजगंज शहर के सेंट जोसेफ हाई स्कूल के बच्चों ने 2022 के दसवीं की परीक्षा में सत प्रतिशत रिजल्ट लाकर स्कूल का परचम इलाके में लहराया है। स्कूल की छात्रा साक्षी कुमारी ने परीक्षा में 95% प्राप्तांक ला कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। वही विद्यालय के छात्र आदित्य कुमार तिवारी एवं रोहन कुमार तिवारी ने 92% परीक्षा में प्राप्तांक लाया है। जबकि सेंट जोसेफ स्कूल की ही छात्र समीर नवाज ने 90. 4 %तथा छात्रा पलक कुमारी ने 90% प्राप्तांक प्राप्त किया है ।विद्यालय के निदेशक सी ओ पुन्नुस ने सभी परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि यह उनके लगन और मेहनत का फल है ।उन्होंने विद्यालय मैं पढ़ रहे सभी छात्र छात्राओं को कड़ी मेहनत करने और लगन से पढ़ाई करने की अपील की।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed