जन्मदिन अपनी खुशियां सबकी

सीमा तिवारी ने
अपनी बड़ी बेटी साक्षी राज के जन्म दिवस पर सबका दिल जीत लिया।
सिवान गांधी मैदान स्थित मूकबधिर स्कूल में सभी बच्चो को कॉपी पेंसिल चॉकलेट का वितरण साक्षी तिवारी ने किया।
मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल टीचर सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
तथा सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
संगीता तिवारी रिमझिम तिवारी
सिम्सिम तिवारी स्वाति तिवारी की सभी बहनो ने मिलकर नई पहल की ताकि समाज के सभी वर्ग के लोग आगे आय। और इनकी चेहरे की मुस्कान बने हम सब मिल कर इनके लिए बेहतर कार्य करे।
साक्षी तिवारी ने कहा
सबसे बड़ी समस्या जागरूकता का अभाव है समाज में पिछडे वर्गों के लिए तो बहुत संस्था काम कर रही है लेकिन क्या कभी इन मुक बदिर जो बोलने और सुनने में असमर्थ बच्चे हैं इनके लिए कोई कार्य हो रहा है कोई संस्था काम कर रही है जैसे हम सब अपने जन्मदिन के उपलक्ष में पार्टी और बहुत सारे पैसे खर्च करते हैं तो क्या हम इन बच्चों का बीच अपने जन्मदिन को मना कर अपनी खुशियों को मना कर हम इनके चेहरे पर मुस्कान नहीं ला सकते हैं क्या हम इनके बारे में नहीं सोच सकते हैं हम यह कार्य करके समाज को यह संदेश देना चाहते हैं कि समाज के हर वर्ग के लोग जागरूक हो और आगे आकर अपनी हर खुशियों को इन लोगों के बीच बनाए ताकि उनके चेहरे की मुस्कान हम लौट आ सके और इन्हें भी खुश रखा जा सके।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed