सिवान के दो लाल ने पूरे भारत मे जिले का नाम रौशन किये

सिवान जिले के दो लाल बिहार ही नही पूरे भारत मे अपने सिवान जिले का नाम रौशन कर रहे है उनका आज सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट के कार्यालय पे आगमन हुआ
अमित शर्मा जो अब तक चार बार गोल्ड मेडल लेकर बिहार का चैम्पियन बन चुके है उन्हें मिस्टर बिहार के नाम से जाना जाता है बहुत गर्व की बात है कि उनका अब थाईलैंड के लिए चयन हुआ है वही अनमोल रतन सिंह नेशनल एथलेटिक में दो नेशनल सिल्वर,एक इंटरनेशनल ब्रॉन्ज के साथ कई उपलब्धियां हासिल कर चुके है।
ट्रस्ट के संस्थापक अनमोल कु को सिवान जिले के दोनों लाल ने बुके देकर सम्मानित किया वही अनमोल कु ने सिवान के नाम रौशन करने वाले दोनों लाल को मेडल देकर सम्मानित किया और उनके हौसले को बढ़ाया ताकि ऐसे ही वो देश मे अपना परचम लहराए। अमित शर्मा में ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे कार्यो की काफी प्रशंसा की साथ ही साथ ट्रस्ट से जुड़कर हर सम्भव मदद करने को कहा।
मौके पे ट्रस्ट के संस्थापक अनमोल कु,संदीप कु,अभिमन्यु कु,आफ़ताब आलम,कंचन कु,रवि कु,मुरारी कु के साथ कई सदस्य मौजूद रहें।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed