थानाध्यक्षो पर बरसे एसपी शैलेश

सीवान. समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने जिले के सभी थानाध्यक्षो के साथ जिले में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर क्राइम मीटिंग किया.जहाँ जिले सभी थानाध्यक्षो से बरी बड़ी से पूछताछ किया और उनके थाना में दर्ज केस के सम्बंध में जानकारी ली.
मीटिग के दौरान कांडों के निष्पादन में हो रही देरी को लेकर एसपी ने दुष्कर्म के सभी मामलों का एक सप्ताह में निपटारा करने का सख्त आदेश जारी किया है.
मीटिग के दौरान एसपी ने सबसे पहले बारी-बारी से जिले के सभी थानाध्यक्षों से उनके थाना क्षेत्र में हुए अपराधों की समीक्षा के साथ ही अब तक निष्पादित किए गए कांडों की जानकारी ली.कांडों के निष्पादन में देरी को देखते हुए एसपी ने कई थानाध्यक्षों की जम कर फटकार लगा डाली. इस दौरान उन्होंने जल्द निष्पादन के साथ ही वारंटियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस की पेट्रोलिग लगातार करने का निर्देश जारी किया.इस दौरान हुई लूट के मामले में हो रही देरी को ले थानाध्यक्ष की जमकर क्लास लगाई है.
इसकी जानकारी देते एसपी ने बताया कि
इस दौरान कांडों का अनुसंधान, मामले का उद्भेन सहित अपराधियों की धर पकड़ पर विशेष जोर दिया जाय. जिन थानों में इनमें से किसी मामले में लापरवाही या कोताही बरतना पाया गया, उन्हें हिदायत देते हुए ससमय निपटरा करने को कहा गया.अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने को कहा तथा अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए हर संभव प्रयासों का निर्देश दिया है.इस मौके पर एसडीपीओ जितेंद्र पांडे,महराजगंज एसडीपीओ पुलस्त कुमार,नगर इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित,मुफस्सिल थनाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह,महिला थनाध्यक्ष अनुराधा कुमारी,महादेवा प्रभारी विपिन कुमार,बड़हरिया थनाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, पचरुखी थनाध्यक्ष ददन सिंह,दरौली थनाध्यक्ष रितेश मंडल ,धनौती प्रभारी अजय कुमार सिंह,हसनपुरा थनाध्यक्ष पंकज ठाकुर सहित जिले के सभी थनाध्यक्ष मौजूद थे.
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed