सीवान : बाबा ए क़ौम अब्दुल क़य्यूम अंसारी और परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद इदरीसी जयंती समारोह की तैयारी समिति की बैठक

बिहार कथा
पसमांदा दलित एकता मंच के तत्वधान में बुधवार को ज़िला परिषद के सभागार में बाबा ए क़ौम अब्दुल क़य्यूम अंसारी और परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की जयंती समारोह की तैयारी हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया | जिसकी अध्यक्षता जेपी यूनिवर्सिटी के सीनेट सदस्य प्रो.महमूद हसन अंसारी ने किया | जहाँ सर्वसम्मति से 4 जुलाई को टाउन हॉल में जयंती कार्यक्रम मनाने का तय हुआ | जिसमे पूर्व जिला पार्षद रिजवान अंसारी को मुख्य संरक्षक, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर को संयोजक, नन्दलाल राम और धनजी प्रसाद को सह-संयोजक बनाया गया | आयोजन समिति का अध्यक्ष प्रोफेसर महमूद हसन अंसारी को बनाया गया जबकि उपाध्यक्ष सौकत अली और मुज़फ्फर हुसैन को बनाया गया | इनके अलावा आयोजन समिति में प्रधान महासचिव ज़िशु अंसारी, महासचिव मुखिया रहमतुल्लाह अंसारी, मो ज़ाफ़र और जावेद को बनाया गया | सचिव अनवर सिवानी, अनिल राम, इमामुल हक़, इमाम ज़ाकिर, सुशील गुप्ता और इस्हाक अंसारी को बनाया गया जबकि कोशाध्यक्ष तालिब अंसारी को तथा अन्य 5 को सदस्य बनाया गया | इस अवसर पर प्रोफेसर समी अख्तर अंसारी, डॉक्टर अली असगर सिवानी, मो.खालिद, मंसूर अंसारी, मो अली अंसारी उर्फ बुलेट, हबीबुल्लाह अंसारी, महाबीर प्रसाद, यासीन अंसारी, तैयब हुसैन अंसारी, सुशील गुप्ता, एसरार अहमद अंसारी, धनजी प्रसाद, के अलावा पसमांदा एवं दलित समाज के लोग भारी संख्या में भाग लिया | इस बात की जानकारी जयंती समारोह तैयारी समिति के प्रवक्ता एनाएतुल्लाह “नन्हे” ने दी |
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed