सड़क दुर्घटना में एक की मौत व एक घायल

हसनपुरा एस एन बी एमएच नगर थाना क्षेत्र के रजनपुरा एस एच 89 मुख्य सड़क के लंगड़ा मोड़ समीप बीती सन्ध्या दो बाइकआमने सामने की टक्कर हो गयी। जिसमें एक बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक रजनपुरा के टोला निवासी स्व मजिबुद्दिन खान का 22 वर्षीय पुत्र गुलाम अली उर्फ डॉलर खान था। वहीं इस घटना में दूसरा बाइक चालक रजनपुरा निवासी राजेश बैठा का पुत्र मिथुन उर्फ सन्दीप कुमार है। जिसका इलाज सीवान चल रहा है। घटना के बारे में बताया जाता है कि डॉलर खान अपनी बाइक से हसनपुरा से घर लौट रहा था तभी रजनपुरा की तरफ से मिथुन भी आ रहा था जैसे ही लंगड़ा मोड़ के नजदिक दोनों पहुंचे ही थे कि दोनों बाइक की टक्कर हो गयी। जिससे दोनों बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गए। वहीं आसपास के लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सीवान भेजा। जहां इलाज के दौरान डॉलर की मौत हो गयी। जबकि मिथुन की इलाज चल रही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर बीती रात गाँव लाया गया जहां शव आते ही घर में कोहराम मच गया। वहीं शव को रजनपुरा के टोला स्थित कब्रिस्तान में मिट्टी मंजिल किया गया। मृतक़ चार बहन व दो भाई में तीसरे नम्बर पर था। बहनों में दो की शादी हो चुकी है। जबकि दो बहन व एक भाई अविवाहित हैं। मृतक मैट्रिक परीक्षा पास कर इंटर की तैयारी में लगा था। इस घटना ने पूरे परिवार को सदमा मे डालदिया । मां, बहन भाई सहित आसपास के लोगों मे काफी दुखी दिखे ।बहुत ही दुर्भाग्य की बात यह है की दो माह पूर्व ही पिता का निधन हुआ था।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed