सिवान : रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा मास्क और कोका कोला का बितरण किया गया।
रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में आज दिनाँक 06 जून को 11.30 बजे राज्य इकाई से प्राप्त मास्क और कोका कोला का बितरण किया गया। विदित हो कि बीते रात्रि रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव की माता जी का निधन हो गया इसके बावजूद सचिव के आग्रह पर पूर्व घोषित वितरण कार्यक्रम निश्चित समय पर संपादित किया गया। प्रभारी सचिव राजीव रंजन राजू ,कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर सोमानी तथा प्रबंध समिति के सदस्य डॉ सी बी मिश्रा,डॉ अली असगर,राजेश कुमार राजू,विनोद सिंह,बच्चा सिंह के संयुक्त नेतृत्व में वितरण कार्यक्रम का प्रारंभ बबुनिया मोड पर कार्यरत ट्रैफिक पुलिस के जवानों को सामग्री देकर प्रारंभ किया गया।तत्पश्चात अस्पताल मोड़,जे पी चौक,गोपालगंज मोड़,गौशाला चौराहा तथा टाउन ओ पी रामराज्य मोड़ पर जवानों के बीच मास्क तथा ड्रिंक्स का वितरण किया गया। कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकाल का अक्षरसः पालन किया गया। समापन पर प्रभारी सचिव ने कोरोना संक्रमण से साहस पूर्वक सामना करने का निवेदन किया।कोषाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना से पूरा विश्व त्रस्त है।अपना देश भी इससे बहुत प्रभावित्त हुआ।देश ने आगे बढ़कर इसका सामना किया और हम सफलता की ओर बढ़ रहे है। रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह ने दूरभाष पर कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष जताया और कहा कि मेरी माताजी की मृतयु के बावजूद इस कार्यक्रम का सफल होना मेरी माता जी सच्ची श्रद्धांजलि है जिसके लिये रेड क्रॉस प्रबंध समिति के सदस्य,कर्मी तथा सहयोगी धन्यवाद के पात्र है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed