डॉ आशुतोष दिनेन्द्र को अमेरिका की संस्था ने किया सम्मानित

अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी(AAD) 1938 ने डॉ आशुतोष दिनेंद्र को “Derma Smart” ऑनलाइन कोर्स करने के बाद उन्हें सम्मान पत्र ग्लेनमार्क फार्मा के राकेश कुमार राय एवं अजीत राज के द्वारा प्राप्त हुआ। डॉ दिनेन्द्र ऐसे चिकित्सक हैं जो अपने आप को हमेशा विद्यार्थी ही मानते हैं और हमेशा अलग-अलग बीमारियों की ऑनलाइन डिग्रियां जो कि विदेश से मिलती है उसका कोर्स का सभी मॉड्यूल् पूरा करने के बाद ऑनलाइन परीक्षाएं उत्तीण कर सम्मान प्राप्त करते हैं, डॉ आशुतोष ने बताया कि इस कोर्स पिछले साल ही हमने पूरा कर दिया था मगर कोरोना काल में उनका सर्टिफिकेट लेट से मिला। डॉ आशुतोष के यह कोर्स करने से चर्म रोगियों को भी एक बेहतर चिकित्सा डॉ दिनेन्द्र के द्वारा मिलेगी। डॉ आशुतोष दिनेन्द्र को यह सम्मान मिलने पर उनके शुभचिंतको ने उन्हें बधाइयां दिया।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed