भागलपुर : खबर कवरेज करने गए पत्रकारों को एसआई ने पिटा

◆ थानाध्यक्ष सारा बरदात को देखकर भी बनी रही मूकदर्शक
◆ भागलपुर पुलिस की कार्यशैली को प्रमुखता से खबर दिखने पर दबंगई पर उतरे नाथनगर एसआई
भागलपुर ( बिहार) ,जिले के नाथनगर ,में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस के द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चल रहे थे जिसका कवरेज के लिए एक निजी चैनल के पत्रकार , वीडियो बनाने लगे , पत्रकारों की निष्पक्षता को देख , नाथनगर थाना में पदस्थापित ( एसआई) आनंद किशोर ने पत्रकारों की कैमरा छीनने की प्रयास की पत्रकारों के द्वारा कैमरा नहीं देने पर दबंग एसआई हाईकोर्ट के कानून को ताक पर रखकर पत्रकारों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, आखिर खबर कवरेज करना, पत्रकारों को भी अपराध है, तो बिहार के मुखिया नीतीश कुमार और सूचना प्रसारण मंत्रालय लिखित रूप से न्यूज़ चैनल एवं न्यूज़ पेपर , पर पत्रकारों को काम करने से रोक दें, क्योंकि यहां पर तो निष्पक्षता दिखाने पर, पुलिस बौखलाहट में आ जाती है, एसआई आनंद किशोर साहब, के साथ-साथ चेकिंग अभियान में नाथनगर थाना प्रभारी महास्वेता सिंह , भी मौजूद थे लेकिन थाना प्रभारी यह सारा बरदाथ को देखकर खुद पीछे हट गए और पत्रकारों को जमकर एसआई मारपीट की , पीड़ित पत्रकारों के द्वारा भागलपुर के सीनियर एसपी निताशा गुड़िया को इनकी जानकारी दी , निताशा गुड़िया ने लिखित आवेदन देने की बात कही बरहाल देखने वाली बात यही होगी कि एक पत्रकार को मारने वाले एसआई और थानाध्यक्ष पर कब तक कार्रवाई होंगे
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed