भागलपुर : मनचले युवक ने दिनदहाड़े दो बच्चे की मां को मारी गोली मौके पर मौत

भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सन्हौली पंचायत के तरडीहा गोनुधाम मंदिर से पूजा कर लौट रही महिला को अपराधियों ने गोली मारी जिससे मौके पर ही महिला की हो गई मौत। घटना थाना क्षेत्र के गोनूधाम तरडिया मार्ग पर करीब साढ़े नौ बजे की है। मृतका का पहचान तरडिया निवासी बलराम राय की 27 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के रूप में हुई। घटना को लेकर मृतका के ससुर बासुदेव राय ने बताया कि गांव के ही प्रमोद राय ने मेरी बड़ी बहू को गोली मार कर भाग गया। ग्रामीणों की माने तो यह घटना प्रेम प्रसंग को लेकर हुई हैं। बता दें कि मृतिका महिला के पति गुजरात में रहकर मजदूरी करते हैं। आरोपी प्रमोद राय महिला से शादी करने का दबाव बना रहा था लेकिन महिला उससे शादी करने से इंनकार कर दी। इसको लेकर आरोपी पहले भी कई बार जान मारने का धमकी दे चुका था। परिजनों ने बताया कि होली के समय आरोपी ने उनके घर में आग भी लगा दिया था लेकिन आग पर काबू पा लिया गया जिससे घर नहीं जलने से बच गया था। इसके बाद पंचायत के सरपंच द्वारा दोनों पक्षों में पंचायती भी किया गया था . उस समय आरोपी ने कहा था कि अब आगे किसी तरह का विवाद नहीं करने का वचन दिया था। परंतु इधर कुछ दिनों से फिर आरोपी महिला पर शादी करने का दबाव बनाने लगा था। जब महिला ने फिर शादी से इंकार कर दिया तो घटना को अंजाम दिया गया। बता दें कि महिला दो बच्चों की मां थी जिसमें 5 वर्षीय पुत्र सागर कुमार एवं 8 वर्षीय पुत्री पल्लवी कुमारी है। घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर पुलिस एवं प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विपिन बिहारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई साथ ही सूचना मिलते ही डीएसपी विधि व्यवस्था निसार अहमद शाह भी मौके पर पहुंचे और घटना का जांच पड़ताल किया। पुलिस ने गांव के ही एक युवक को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है। बताया जा रहा है कि युवक मनीष शुक्ला आरोपी का मित्र है। तत्काल जगदीशपुर पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विपिन बिहारी ने बताया कि मामले छानबीन कि जा रही है आरोपी बहुत जल्द पुलिस के गिरफ्त में होगी।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed