बस से गिरकर ड्राइवर की मौत

भागलपुर
भागलपुर से जमशेदपुर टाटा जा रही शंकर पार्वती बस से ड्राइवर के गिर जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर पार्वती बस भागलपुर से प्रतिदिन की भांति टाटा जमशेदपुर जा रही थी. जगदीशपुर स्टैंड पर बजरंगबली चौक के पास बस पर चुड़ा लोड किया जाने लगा. ड्राइवर ऊपर में चुड़ा चढ़ा रहा था. इसी क्रम में उनका पैर फिसला और वह गिर गया अचेत अवस्था में उसे स्थानीय जगदीशपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज भेजने की कवायद की गई, जहां ले जाने के क्रम में ही उनकी मृत्यु हो गई मृतक जमशेदपुर के आजाद नगर के मनसूर का पुत्र नौशाद के रूप में चिन्हित किया गया है जगदीशपुर थाने को जानकारी दी गई मौके पर जगदीशपुर पुलिस पहुंचकर शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि बस को सन्होला मोड़ के पास सुरक्षा के लिए रखा गया है
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed