डॉ मधुरेश ने किया असंभव को संभव

01 अप्रैल 2021
40 दिनों से बिस्तर पर पड़ी 84 वर्षीय वरिष्ठ महिला को बैठाया।परिजनों ने इसे चमत्कार बताया। विदित हो कि स्थानीय रामदेव नगर निवासी मधु सिन्हा उम्र 84 वर्ष के कमर के नीचे जंघे की हड्डी टूट गई।पति का पूर्व में ही स्वर्गवास हो चुका है।उनके एक मात्र पुत्र कुमार रंजन ओर उनके परिजन वृद्धा को लेकर भटकते रहे। कमर और जंघे के बीच लगभग एक इंच का फासला हो गया जिससे परिजन और चिंतित हो गए।डॉक्टरों ने सेवा की सलाह दी और आपरेशन करने से इनकार कर दिया।महिला 40दिनों तक बिस्तर पर रही।अंततः युवा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मधुरेश ने बूढ़ी हड्डियों को ठीक करने का बीड़ा उठाया ।दिनाँक 30 मार्च को डॉ मधुरेश ने अपने गौशाला रोड स्थित क्लीनिक पर चार घंटे आपरेशन कर जी स्टील प्लेट लगाया। आपरेशन सत प्रतिसत सफल रहा। डॉ साहेब ने आज प्रातः 10 बजे 84 वर्षीया महिला को बैठा दिया गया और उन्हें घर ले जाने का सलाह दिया।मधु सिन्हा के परिजन रविन्द्र कुमार शर्मा “राजा बाबू” ने इसे चमत्कार कहते हुए आभार ब्यक्त किया और डॉ मधुरेश के उज्जवल भविष्य की कामना की।विदित हो कि डॉ मधुरेशकी पत्नी डॉ अलका सोनी चौधरी भी सिवान कि लब्ध प्रतिष्टित महिला चिकित्सक है।
वरिष्ट नागरिक मधु सिन्हा जिनका 30 मार्च 2021 को ओपेराशन हुआ और डॉ ने आज उन्हें बैठा दिया जो किसी चमत्कार से कम नही है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed