Saturday, March 27th, 2021
ओलम्पिक क्वालीफायर और कीट की छात्रा सी. ए. भवानी देवी का कीट और कीस में भव्य स्वागत*

अकेले आसमान पर सितारे नहीं चमकते। कडी मेहनत और दृढ़निश्चय ने कई बार लोगों को बुलन्दियों तक ले जाने के लिए मद्द की है, जहां से वे एक प्रतीक बनकर उभरे हैं। सी.ए. भवानी देवी भी उन्हीं खेल सितारों की आकाशगंगा में से एक हैं, जिन्होंने तलवारबाजी में टोक्यो ओलंपिक 2021 में क्वालीफाई किया है। यह केवल भवानी के लिए ही गर्व का पल नहीं है, बल्कि कीट डीम्ड विश्वविद्यालय की एक छात्रा होने के नाते भवानी जैसे बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए एक विश्वसनीय एवं अनुभवी परामर्शदाताRead More