भागलपुर : टीएनबी कॉलेज में तीसरे दिन इंटर परीक्षा में 10 व्यक्ति दूसरे का परीक्षा देने में पकड़ा गया पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरफ्तार

टीएनबी कॉलेज में तीसरे दिन इंटर परीक्षा के प्रथम पाली में 10 लड़कों को दूसरे की जगह पर परीक्षा देने में पकड़ा गया है। पकड़े गए मुन्नाभाई में संजीत कुमार परशुरामपुर पसराहा वासी को ऋतुराज के जगह पर केमिस्ट्री की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। दूसरा मुन्नाभाई सोनू कुमार हरपुर निवासी है जो अपने भाई रवि शंकर के जगह पर हैं केमिस्ट्री की एग्जाम दे रहा था। अभिषेक कुमार पीरपैंती, बुधुचक निवासी को परीक्षा के समय चोरी करते हुए पकड़ा गया है। उसी तरह दूसरे के जगह पर परीक्षा देने के लिए सतीश कुमार जो कि घोघा के रहने वाले हैं, दूसरे के जगह एग्जाम देने के लिए आए हुए थे। राकेश कुमार, फतेहपुर का रहने वाला है। वह अपने मामा के जगह परीक्षा दे रहे थे। कटिहार का गगन कुमार, अपने दोस्त कृष्णा कुमार के बदले रसायन का परीक्षा दे देते हुए पकड़े गए।
अमन कुमार खगड़िया वासी को दूसरे के बदले केमिस्ट्री का एग्जाम देते हुए पकड़ा गया है। फिलहाल विवि थाने के हाजत में तमाम नकलची मुन्नाभाई को बंद किया गया है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed