सहरसा : हादसे का शिकार हो सकते हैं जर्जर पुल से गुजरने वाला राहगीर सिस्टम की उदासीनता से घट सकती है बड़ी दुर्घटना

हादसे का शिकार हो सकते हैं जर्जर पुल से गुजरने वाला राहगीर सिस्टम की उदासीनता से घट सकती है बड़ी दुर्घटना
सिमरी बख्तियारपुर और बलबा की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली भोड़ा पुल आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है अधिकारी की लापरवाही के कारण कभी भी हो सकता हैI बड़ा हादसा आपको बता दें कि वर्षों पूर्व स्क्रूपाइल पुल का हुआ थाI निर्माण बचपन से पचपन बीत जाने तक नहीं हुआ रिपेयर जर्जर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने भारी वाहन के आवाजाही पर रोक लगाने के लिए लोहे का एंगल दोनों तरफ से लगा दिया था I जिससे कि भारी वाहनों के आने जाने पर प्रतिबंध लगा रहे मगर इस बात को असामाजिक तत्व कहां मानने वाले उन्हें तो कहीं बड़ी दुर्घटना का मानो इंतजार हो उसे भी उखाड़ कर कबाड़ी खाने में पहुंचा दिया गया इस बात को भी तकरीबन 5 वर्ष होने को चला ना प्रशासन जाग पाया हैI ना जनप्रतिनिधि ना अनुमंडल क्षेत्र की लाचार और बेबस जनता देख लो सरकार जनता है लाचार
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed