अब हथुआ ग्रामवासी कहलाएंगे हथुआ नगरवासी

हथुआ बना नगर पंचायत, अधिसूचना जारी
सुुुनिल कुमार, हथुआ।
बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा अनुमंडल मुख्यालय हथुआ को नगर पंचायत बनाए जाने की अधिसूचना बुधवार को जारी की कर दी गई। यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू होगी। इसके तहत प्रस्तावित नगर पंचायत की कुल जनसंख्या वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर कुल 35906 रखी गई है। हथुआ नगर पंचायत में सम्मिलित पंचायतों में हथुआ व मछागर जगदीश पंचायत का पूर्ण भाग है। जबकि रतनचक व बरवा कपरपुरा पंचायतों का आंशिक भाग है। नगर पंचायत में कुल 10 ग्रामों को शामिल किया गया है। जिसमें हथुआ, पीपरपाती, मनीछापर, मछागर जगदीश, गोपालपुर,रतनचक, रूपनचक,मठिया,मुंडेरा,बरवा कपरपुरा को रखा गया है। हथुआ नगर पंचायत की चौहद्दी के अनुसार उत्तर में सबेया, दक्षिण में सोहागपुर व नया गांव, पूरब में मीरगंज व पश्चिम में सिंगहा पंचायत होगा।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed