पटना : विश्व कैंसर दिवस पर नि:शुल्क मैमोग्राफी, एक्स रे,अल्ट्रासाउंड, कीमोथेरेपी और0 चिकित्सा परामर्श

पटना, 03 फरवरी 2021 : विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर 4 फरवरी को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श कार्यक्रम का आयोजन पटना के सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के प्रांगण में किया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन कैंसर जागरूकता के क्षेत्र में काम करने वाली अग्रणी संस्था R.S Memorial cancer society के सहयोग से होगा, जिसका संचालन पद्मश्री डॉ आर एन सिंह के मार्गदर्शन में किया जायेगा। उक्त बातें आज पटना में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ वी पी सिंह ने दी।
उन्होंने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कल 4 फरवरी को होने वाले कैंसर स्क्रीनिग कार्यक्रम में मरीज़ों की निःशुल्क परामर्श के साथ निःशुल्क मैमोग्राफी, एक्स रे,अल्ट्रासाउंड, कीमोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अंतरास्ट्रीय स्तर पर वर्तमान समय में कैंसर को सर्वाधिक खतरनाक औऱ जानलेवा घोषित कर दिया गया है। प्राप्त आंकड़ों के आधार पर विश्व मे करीब 2 करोड़ कैंसर के मरीज है। 2025 तक ये आंकड़े 2.5 करोड़ होने की संभावना है,भारत वर्ष में क़रीब 14 लाख कैंसर के मरीज है। 2025 तक ये आंकड़े 16 लाख होने की संभावना है। बिहार के संदर्भ में देखा जाय तो सबसे ज्यादा तम्बाकू जनित कैंसर जिसमे मुँह का कैंसर, फेफड़े का कैंसर, पेट का कैंसर, खाने की नली का कैंसर पुरषो में जाता है एवं महिलाओं में स्तन कैंसर और cervical कैंसर पाया जा रहा है। ऐसे में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed