सहरसा : फिल्मी स्टाइल में नव विवाहित महिला का किया अपहरण भाई को मारी गोली

सदर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर बटराहा वार्ड नंबर 22 का है जहां देर रात घर में घुसकर हथियारबंद अपराधी ने जबरन एक विवाहिता का अपहरण कर लिया जिसके विरोध करने पर बदमाशों ने महिला के भाई की जमकर पिटाई कर दी वहीं इस दौरान बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग भी की इस घटना में अपहृत नवविवाहित के भाई के हाथ में गोली लगी है प्रीत युवक का नाम रितिक रोशन बताया जाता है जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं घटनास्थल पर से दो खोखा भी गिरा हुआ पाया गया बेखौफ अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में इस घटना को अंजाम दिया जिससे पीड़ित परिवार के साथ साथ इलाके के लोगों में भी दहशत का माहौल व्याप्त है घटना के संबंध में बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा नगर के वार्ड नंबर 22 में देर रात एक नवविवाहित से मिलने पहुंचे देवाशीष नामक शख्स को परिजन ने बंधक बना लिया लेकिन तभी मोबाइल पर देवाशीष नामक शख्स ने इनकी जानकारी अपने साथियों को दी जिसके बाद करीब 25 की संख्या में आए बदमाशों ने इस दौरान कई राउंड फायरिंग कर दी बदमाश युवक ने घर में घुसकर महिला का जबरन अपहरण कर लिया बदमाशों ने इस दौरान बंधक बनाए गए देवाशीष को परिजनों से छुड़ाया अपराधियों की गोली से महिला के भाई रितिक घायल हो गया बताया जाता है कि अपहृत विवाहित मनीषा की शादी 3 माह पहले सिमरी बख्तियारपुर में हुई थी बिए की एग्जाम देने के लिए मनीषा अपने मायके आई हुई थी तभी देवाशीष ने उससे मिलने की कोशिश की इस घटना से परिजन के साथ-साथ पूरे इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है
वहीं इस बाबत पर सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है सदर थाना अध्यक्ष राजमणि की अगुवाई में लगातार छापेमारी की जा रही है
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed