मधेपुरा: नीतीश कुमार के तुगलकी फरमान और बजट के विरोध में AISU ने मधेपुरा में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
मधेपुरा : आज ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सौरभ कुमार व जिला अध्यक्ष राहुल के नेतृत्व में भूपेंद्र चौक {कॉलेज चौक} पर तुगलकी फरमान जारी करने के उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुतला दहन किया गया।मौके पर मौजूद यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मुरारी कुमार ने कहा कि आज जब इतिहास का सबसे उबाऊ-बिकाऊ बजट पर प्रतिक्रिया देने का समय था तो उस समय अपनी नाकामी छुपाने के लिए नीतीश कुमार इस तरह का एक पर एक तुगलकी फरमान जारी कर रहे हैं क्योंकि अब नीतीश कुमार को भी पता है कि कि जनता ये भाजपा-आरएसएस और संघी विचारधारा की नीयत को समझ चुकी है जो नीतीश कुमार पंद्रह सालों से इनके साथ मे रहकर सिर्फ कुर्शी कुमार बनकर रह गए हैं ।इस बार जब उन्नीस लाख सरकारी नोकरी देने के वादा के बाद बनी सरकार अब जब रोजगार देने की बारी आई है तो इसलिए बार बार कुछ से कुछ फरमान जारी कर रही है पहले इन्होंने कहा कि मेरा विरोध सोशल मीडिया पर मत करो अब कह रहा है कि कोई आवाज मत उठाओ अगर आप रोड जाम करेंगे या धरना प्रदर्शन करेंगे तो आपको सरकारी नोकरी नही मिलेगा महोदय ये किसी को नोकरी देने नही जा रहे हैं उल्टे दबाब डाल रही है अब कोई नोकरी भी नही मांगेंगे ।इसलिए हमलोग आज इनका पुतला दहन किये हैं आगे चलकर अगर ये दोनों फरमान वापस नही होता है तो हमलोग उग्र आंदोलन करेंगे अगर आंदोलन करने या विरोध करने के उपरांत अगर किसी भी छात्र को सरकारी नोकरी से वंचित किया जाता है तो सबसे पहले हम मुख्यमंत्री आवास के आगे में आतदाह करेंगे और मेरे हत्या का दोषी मुख्यमंत्री होगा।
मोके पर मनीष कुमार,पुष्पक कुमार,राजा यदुवंशी,ऋतिक कुमार,गौरव कुमार,शैलेंद्र कुमार,चंदन कुमार,दर्शित कुमार, रोहित कुमार,विवेक कुमार,रूपेश कुमार, जागृत पुष्कर, अमोद कुमार आदि दर्जनों आयसु कार्यकर्ता मौजूद थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed