सिवान : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वी जयंती के पर श्रीकृष्णमोहन उषा फाउंडेशन ने लगाया अस्थमा दमा जांच शिविर

जिला मुख्यालय के पकड़ी मोड़ स्थित महान स्वतंत्रता सेनानी एवं आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन श्रीकृष्णमोहन उषा फाउंडेशन के बैनर तले किया गया जिसमें सैकड़ों मरीजों की स्वास्थ्य की जांच स्पायरोमेट्री (कंप्यूटर से सांस रोगियों की जांच) से की गई।
संस्था के सचिव व जिला के प्रख्यात चिकित्सक डॉ आशुतोष दिनेंन्द्र , संस्था के अध्यक्ष डॉ अविनाश चंद्र, ग्लेनमार्क फार्मा के अमरेंद्र कुमार सिंह पटना से ग्लेनमार्क फार्मा के स्पायरोमेट्री टेक्नीशियन शाहनवाज संस्था के सदस्य राजू कुमार यादव, गुड्डू कुमार यादव, निजामुद्दीन राजा, दिलशाद अहमद, गुड्डू कुमार गिरी, रवि कुमार सुरेंद्र सिंह का सराहनीय सहयोग रहा
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed