पटना बिहार :- ग्लोरियस मिस एंड मिसेज इंडिया वर्ल्ड बिहार के ग्रैंड फिनाले में माँडल्स ने विखरा जलवा

जगमग रौशनी के वीच जैसे ही मांडल्स ने अपनी प्रस्तुती देने शुरु की वैसे ही सारा हाँल तालियों की गरगराहट से गूँज उठा। वही मौका था, साई ग्लोरियस एंटरटेनमेंट की ओर से बेली रोड़ स्थित होटल एविआर में आयोजित ग्लोरियस मिस एंड मिसेज इंडिया वर्ल्ड बिहार चैप्टर 2020 के ग्रैंड फिनाले का। इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात अतिथियों द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर की गयी। कार्यक्रम में वाँलीवुड एट्रेस अरुणिता झा, फिल्म निर्देशक एवं लेखक अविनाश कुमार ,हाई कोर्ट के वरिये अधिवक्ता प्रभात रंजन ,दिल्ली के डिजाइनर सचिन वतौर निर्णायक सदस्य मौजुद थे। वही कार्यक्रम की शुरुवात एम डी एस की डांस ग्रुप द्वारा गणेश वन्दना से की गयी। इसके पश्चात फिनाले के लिए चयनित 10 मिस व 10 मिसेज प्रतिभागी ने जब अपनी प्रस्तुती देनी प्रारंभ की तो सारे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए । इस शो में जब प्रतिभागियों ने मंच पर एथनिक, इंडो, वेस्टर्न और थीम वेस्ट कपड़े पहनकर उतरे तो उनके चमक चारों ओर फैल गयी। वही हाजीपुर के शिखा को मिस एंड मिसेज इंडिया वाँड बिहार चैपटर 2020 में वेस्ट ब्यूटीफुल का आँवाड मिला। वही शिखा सिंह का ग्रोमिन क्लास 20 दिसम्बर से शुरु हुवा व 26 को फाइनल था। इस लाईन में बहुत समय से प्रयास कर रही थी। जो 2020 के मिस व मिसेज इंडिया बिहार में मौका मिला। शिखा का एक ही सपना था की मेरा एक अपनी खुद की पहचान इंडिया लेवल पर बनाऊ। साथ में सभी गरोबों की हैल्प करु और साथ में ये सब कुछ करना चाहती हुँ।






Related News

  • वोट की ताकत का दिलाया एहसास
  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com