वंचित समाज की मजबूती के लिए बाबा साहब का योगदान ऐतिहासिक

परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब को हथुआ में श्रद्धांजलि
बिहार कथा, हथुआ (गोपालगंज). डा. भीमराव आम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर दलित ओबीसी जनजागरण संघ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में संघ के संयोजक संजय स्वदेश ने बाबा साहब की फ़ोटो पर माल्यार्पण किया. इस अवसर संजय स्वदेश ने कहा कि बाबा साहब का त्याग और बलिदान हमेशा याद किया जाएगा. बाबा साहब समाज सुधारक , संपादक , राजनेता, लेखक ओर सम्पूर्ण भारत को समरसता प्रदान करने वाले जननेता के रूप में जाने जाते है. दुनिया के कई देशों में उन्हें याद किया जाता है. उन्होंने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के संविधान को देश को सौंपा जिसमे हर धर्म, जाति , संप्रदाय , लिंग, आदिवासी, वंचित समाज को जोड़ कर सूत्र में पिरोने का कार्य किया. इस मौके पर मृत्युंजय कुमार, कुश कुमार, रामबाबू, शशिभूषण, राजकुमार, संतोष, गौतम, धनंजय समेत अनेक लोग मौजूद थे.
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed