आसिफ गफूर ने पूछा – सदर अस्पताल जाते ही रेफर क्यों होते हैं मरीज ?

आसिफ गफूर ने पूछा – सदर अस्पताल जाते ही रेफर क्यों होते हैं मरीज ?
गोपालगंज से महागठबंधन प्रत्याशी ने कई गांवों में किया सैकडों लोगों से संवाद
संवाददाता. गोपालगंज. गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन से कांग्रेस के उम्मीदवार आसिफ गफूर ने कई गांवों का दौरा कर सैकडों लोगों से जनसंपर्क साधा. आफिस गफूर ने अपने जनसंपर्क के दौरान लोगों से बातचीत में कहा कि वे गोपालगंज में मेडिकल सुविधा को दुरुस्त करना चाहते हैं. जिले के सदर अस्पताल की हालत संतोषजनक नहीं है. किसी दुर्घटना अथवा किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त कोई व्यक्ति यहां इलाज के लिए जाता है तो उसे समुचित इलाज के बजाय तुरंत पटना या गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया जाता है. आसिफ गफूर ने कहा कि जब जनता गोपालगंज में वोट दे रही है तो उसे उसकी बुनियादी सुविधायें यहीं मिलनी चाहिए, यह उसका हक है. कांग्रेस प्रत्याशी आफिस गफूर ने कहा कि उन्होंने कई गांवों में जनसंपर्क के दौरान यह देखा कि कई गांव की सडकें बदहाल हैं. सडकों में अभी भी बरसात का पानी जमा हुआ है. नाले का निर्माण ठीक ठंग से नहीं हुआ है. उसमें जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. इस सबका खामियाजा आम जनता भुगत रही है. उन्होंने कहा कि गोपागलंज विधानसभा क्षेत्र में एक ही व्यक्ति 15 साल से विधायक होने के बाद वह कोई मजबूत काम नहीं कर पाये, जिससे जिले को गर्व हो. आसिफ गफूर ने लोगों से जनसंपर्क में अपने लिए एक बार पांच साल का मौका देने का आग्रह कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की.






Related News

  • वोट की ताकत का दिलाया एहसास
  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com