सीवान : दारौंदा विधायक ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन।

उद्घाटन करते विधायक व पूर्व सांसद
हसनपुरा दारौदा विधान सभा के विभिन्न पंचायतों में रविवार को विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन दारौंदा विधायक करणजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह द्वारा किया गया। यह शिलान्यास लहेजी मठिया में हँसनाथ साह के दरवाजे से केराई शर्मा के आवास तक 500 फिट पीसीसी, लहेजी में अशोक साह के दरवाजे से चिउरा मिल से मुरारी सिंह के आवास तक पीसीसी, तिलौता रसूलपुर में रामाशीष सिंह के घर से धनाडीह के तरफ जाने वाली सड़क पीसीसी, महुअल महाल में फुटानी मोड़ से अजय पांड्य के मकान तक जाने वाली पीसीसी का शिलान्यास किया गया। वहीं मन्द्रापाली में 500 फिट पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। मौके पर पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, राजेश यादव, उमेंश यादव, नकुल यादव, शैलेश सिंह, वृजनन्दन सिंह, महेश यादव, प्रभुनाथ यादव, नागेंद्र सिंह, विपिन सिंह, गोटाइ बाबा, विकास कुमार, हरेंद्र यादव, चंद्रमा साह, पवन कुमार सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed