सीवान : हुसैनगंज थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर हुए शान्ति समिति की बैठक

हुसैनगंज सीवान काशिफ रज़ा। जिस तरह क्रोना महामारी बिना रुके लोगो में फैल रही है और इसका इलाज हम तक नहीं पहुंचा है तो इसको रोकने का मात्र एक उपाय है के लोगो से दूरी बनाए रखे तथा इस बीमारी से बचने का जो उचित उपाय है उसको किया जाए। इसी को मद्देनजर रखते हुए आज हुसैनगंज थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई जिसमें एस डी एम सिवान, डी एस पी साहेब, हुसैनगंज प्रखंड विकाश पदाधिकारी मनीषा प्रसाद, एवं थाना प्रभारी पंकज कुमार ठाकुर के देख रेख में हुई ताके मोहर्रम के भीड़ या जुलूस में होने वाले भीड़ को रोका जाए । इसमे पूरे प्रखंड के लोग शामिल हुए और सरसहमती से ये पारित हुआ कि क्रोना को लेकर मोहर्रम में कोई भी जलूस नही निकाला जाएगा कोई भी चौक पर बड़ी ताजिया नही रखी जायेगी कोई ढोल ताशा लाठी डंडा का खेल नही होगी इस मे सोसल डिस्टेन्स का पालन करना है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की के शिया/सुन्नी वक्फ बोर्ड तथा सरकार के आदेश का पालन करते हुए भीड़ ना करे तथा जितना हो सके दूरी बनाए रखे। इस बैठक में सभी ने सरकार के आदेश तथा नियम को आदर से स्वीकार किया।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed