सीवान : हुसैनगंज मिडिल स्कूल बना गंजेरियो का अड्डा, प्रशाशन है ख़ामोश

हुसैनगंज
नशा मानव जाति के लिए अभिशाप है क्यों के इससे मानव मात्र आर्थिक रूप से कमजोर नहीं होता बल्कि मानसिक और शाररिक रूप से भी कमजोर हो जाता है। सरकार ने अनेक नीति अनेक कानून बनाए जिससे नशा मुक्त रहा जा सके अनेक जगहों पे चेतावनी भी लिखी होती है परंतु इससे नशेरियो तथा गांजेरियो को कोई प्रभाव नहीं पड़ता, प्रशाशन को इस बात पे चौकन्ना रहने की जरूरत है के नशा को रोका जाए तथा खास पब्लिक प्लेस में ना हो। लेकिन कुछ इससे भी बत्तर हालात है हुसैनगंज के मिडिल स्कूल का जहां रोजाना सूरज ढलते ही गजेरियो का शाम रोशन होता है तथा वो अपने महफ़िल को गांजा, शराब, सिगरेट और भी ना जाने कितने नशे से रंगीन करते है। मिडिल स्कूल यानी विद्या का मंदिर को नशेड़ियों ने अपना अड्डा बना लिया है रात भर नशे का लुत्फ नसेरी लेते है परंतु प्रशाशन मौन व्रत रखी है इनको इससे कोई भी मतलब नहीं के खुले आम स्कूल में हर तरह से नशा किया जा रहा है आस पास के माहौल को खराब किया जा रहा। ग्रामीणों ने बताया के शाम के बाद यहां पे आस पास के गांवों के लड़के भी आते है और नशा खोरी करते तथा आपस में ज़ोर ज़ोर से बहुत ही गन्दी गंदी बातें तथा गली गलूज करते है। अब सवाल ये उठता है के आखिर प्रशाशन क्यों नहीं कुछ बोलती है इसके खामोशी का क्या मतलब हो सकता है। आम जन नशेड़ियों से बहुत परेशान हो चुकी है तथा प्रशाशन से कोई उम्मीद नहीं।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed