सीवान : लहेजी में 117 लोगों का हुआ कोरोना जांच, 2 लोग संक्रमित पाए गए।

हसनपुरा प्रखंड के लहेजी स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को लहेजी गांव के प्रत्येक घर के सदस्यों का कोरोना जांच किया गया। यह जांच बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह व सीओ प्रभात कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों का जांच हुआ। जिसमें 117 लोगों का रैपिड एंटीजन किट द्वारा सैम्पल लिया गया। जहां 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वही सभी कोरोना संक्रमितों को सर्टिफिकेट व दवा देकर होम क्वारेंटाइन में रखने को निर्देश दिया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार, डॉ रविशंकर सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक पुष्पा कुमारी, प्रदीप कुमार डाटा ऑपरेटर राजू कुमार, अनिरुद्ध कुमार, बीएमएनई किरण कुमारी, बीसीएम सुनीता देवी, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, एलएस, विकास मित्र, कार्यपालक सहायक सतेंद्र पंडित, अरविंद यादव,पीयूष रंजन, विकाश यादव, शैलेन्द्र कुमार, महिला सुपवाइजर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed