सहरसा : बिहार सरकार पंचायत भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया

पतरघट जमराह पंचायत में बिहार सरकार पंचायत भवन का भूमि पूजन किया गया मुखिया धीरेंद्र महत्व के नेतृत्व में
भूमि पूजन में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपक कुमार राम ने बताया कि सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए यह कार्य किया गया है
भवन निर्माण में 12118000 रुपया खर्च किया जाएगा रुपया की लागत है भवन का कार्य शुरू किया गया है बहुत जल्द ही भवन बन कर तैयार हो जाएगी पंचायत सचिव गंगाधर चौधरी ने बताया कि बिहार सरकार ने जमराह पंचायत वासियों के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है इससे पंचायत का विकास होगा आगे भी हम लोग का प्रयास रहेगा कई योजना अभी बचा हुआ है बहुत जल्द ही योजना को चालू किया जाएगा बारिश के कारण से अभी योजना बंद पड़ा हुआ है हम लोग प्रयास करते हैं बहुत जल्द ही सभी योजना को चालू कर दिया जाएगा बिहार सरकार के आदेश का पालन किया जाएगा मौकेजिला परिषद सदस्य रविंद्र प्रसाद ने बताया कि अभी हम लोग को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि एक तरफ करोना महामारी दूसरी तरफ बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है हम लोग प्रयास लगातार करते हैं अपने क्षेत्र में विकास कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाया जाए इसलिए हम लोग अभी बहुत भयंकर परिस्थिति में है इसमें घबराने की कोई बात नहीं बहुत जल्द ही हम लोग अपने क्षेत्र में विकास बढ़ाने का काम करेंगे
मौके पर उपस्थित पर उपस्थित पतरघट उप प्रमुख दिनेश प्रसाद
सरपंच प्रवीण कुमार समिति योगेंद्र राम शलेनदर सादा राकेश कुमार संतोष रंजन राधा सतीश दिपक बबलू विशन देव जवाहर जयकृष्ण समस्त जमराह पंचायत वासी
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed