सीवान : राजपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में 46 संदिग्ध की कोरोना जाॅच निगेटिव मिलने से पूरे गाॅव में खुशी की लहर

रघुनाथपुर सीवान रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में लगातार कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैलती जा रही थी कि कहीं हमारे भी गाॅव में कोरोना का प्रकोप ना पड़ जाए लेकिन लगातार दो दिनों से कोरोना संक्रामक जाॅच के दौरान पूरे क्षेत्र में लोगों ने राहत की खबर यह है कि कोरोना की जाॅच हो ने बाद चेन की सांस ले रहे हैं व इसका मुख्य कारण लोगों में अब गंभीरता के साथ कोरोना लेते हुए सजगता के साथ अब सोशल डिस्टेंस समेत तमाम जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इसे मात दे रहे हैं दो दिनों के कोरोना जाॅच में निगेटिव मिलने से पुरे प्रखंड क्षेत्र में राहत की सांस ले रहे है वही सोमवार के दिन राजपुर मध्य विद्यालय में 46 संदिग्ध में निगेटिव मिले है इसकी सूचना स्वास्थ्य मैनेजर एम आलम ने दी वही इस सूचना से पूरे राजपुर गाॅव में खुशी की लहर देखने को मिल रही है ।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed