सीवान : पानी निकासी नही होने से ग्रामीणों ने प्रखंड परिसर पर किया हंगामा।

हसनपुरा प्रखंड के अरंडा पंचायत के वार्ड संख्या 7 में जलजमाव की समस्या को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर पहुंच हंगामा किया। उनका कहना है कि लगातार हो रही बारिश से स्थिति और खतरनाक होती जा रही है। बारिश ने पूरे वार्ड के घरों में जलमग्न कर दिया है। इसका मुख्य कारण नाला का निकासी नही होना। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह ने हंगामा करने वाले ग्रामीणों को आश्वासन देकर कहा कि अंचलाधिकारी से इसके पहले जांच करवाया था पुनः इसकी जांच कर देखते हैं कि आखिर जलजमाव की समस्या क्यों हो रही है। हालांकि इसके पहले ग्रामीणों ने लिखित आवेदन दिया था। जिसमे बताया है कि बारिश के कारण घरों में पानी घुस जा रहा है। वही सड़क तलाबों में तब्दील हो चुकी है। मालूम ही नही पड़ रहा है कि नाले में सड़क है या सड़क में नाला। सड़क पर तीन-चार फीट पानी जमा हुआ है। जिसके कारण महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है। एक तरफ लोग कोरोना जैसे वैश्विक महामारी की मार झेल रहे है तो दूसरी तरफ इस जलजमाव की समस्या से जूझ रहे है। हंगामा करने वालों में सरिता देवी, नथुन पांडा, संतोष पांडेय, रीना देवी, ओमप्रकाश शर्मा, नीरज शर्मा, रीता देवी, नीलम देवी, लक्ष्मी देवी, जयप्रकाश शर्मा, अमर राम, सेट राम, विकाश शर्मा, निर्मला देवी सहित दर्जनों लोग थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed