सीवान : सचिव रेड क्रॉस ने कोरोना मुक्ति के लिये ईस्वर से किया प्रार्थना

रेड क्रॉस विस्व की एक मात्र संस्था है जो जरूरत के अनुसार ढल जाती है।जहाँ मानवता की बात होती है वहाँ रेड क्रॉस होता है। युद्ध,बाढ़, आकाल,प्राकृतिक आपदा या महामारी की स्थिति में रेड क्रॉस की अग्रणी भूमिका होती है। कोशी की विभीषिका हो या नेपाल की भूकम्प त्रासदी हो रेड क्रॉस की सिवान इकाई का महत्वपूर्ण योगदान रहा । वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना संक्रमण का सामना कर रहा है। प्रभावित देशों की अर्थव्यवस्था पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा है । रेडक्रॉस ने इस महामारी में पूरे विश्व में महत्तवपूर्ण योगदान दिया है। सिवान जिले में रेडक्रॉस ने साबुन, सैनिटाइजर और मास्क का वृहद पैमाने पर वितरण किया है। साथ ही साथ लोगों को कोविड-19 के संबंध में जागरूक भी किया गया है।आज प्रातः 6:00 बजे रेडक्रॉस सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह ने अपने सहयोगियों राजीव रंजन राजू,डॉ विजय कुमार पांडे ,राजेश कुमार राजू एवं ओम प्रकाश मिश्रा के साथ टेढ़ी घाट स्थित मसान माई के मंदिर में पूजा किया और माता से पूरे विश्व को कोरोना मुक्त करने का प्रार्थना किया । विदित हो कि कोरोना को लेकर प्रशासनिक आदेश के आलोक में सारे मंदिर बंद है।पूजनोपरांत उपस्थित लोगो के बीच सचिव महोदय ने अपने सहयोगियों के साथ के मास्क बाटा और लोगों को जागरूक किया । उन्होंने आगे बताया कि आज हम 4000 से ज्यादा मास्क बांटने के लक्ष्य को प्राप्त कर चुके हैं और आगे हमारी सेवा अनवरत चलती रहेगी। इस संक्रमण के दौर में सबसे आवश्यक है कि हम घरों पर रहे अपने आप को सुरक्षित रखें और दूसरों को भी इस संदर्भ में जागरूक करते रहें । सचिव महोदय ने लोगों से आग्रह किया के आगामी 1 अगस्त को बकरीद 4 अगस्त को राखी तथा महावीरी अखाड़ा और जन्माष्टमी के अवसर पर हम निश्चित तौर पर सामाजिक दूरी बनाए रखें भीड़ भाड़ से बचें और लोगो को जागरूक भी करें ।सचिव महोदय ने रेड क्रॉस के प्रबंध समिती के सदस्यों,जिला प्रशासन, गैर सरकारी संस्थाओं के सहयोग तथा विशेषकर जिला जज के नेतृत्व में ब्यवहार न्यायालय द्वारा चलाय गए राहत कार्यक्रम पर आभार जताया ।उनहाने आगे कहा कि हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण का संयुक्त रूप से सामना कर सकते है।






Related News

  • वोट की ताकत का दिलाया एहसास
  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com