सीवान (हसनपुरा): पानी निकासी की समस्या को ले बीडीओ ने की जांच।

- जल निकासी की जांच करते बीडीओ, सीओ व अन्य
हसनपुरा प्रखंड के अरंडा पंचायत के वार्ड संख्या 07 में जलजमाव की समस्या को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह करीब 11 बजे प्रखंड मुख्यालय पहुंच हंगामा किया। लोगों का कहना था कि हमलोग प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर समस्या की निजात दिलाने की मांग की थी। जहां शनिवार करीब 5 बजे बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह, सीओ प्रभात कुमार ने उक्त स्थल पहुंच जल निकासी की समस्या की जांच की। लोगों ने बताया है कि बीते दिन हुई बारिश के कारण घरों में पानी घुस गया है। अत्यधिक वर्षा होने पर सड़कें तलाब में तब्दील हो जाती है। मालूम ही नही पड़ता कि नाले में सड़क है या सड़क में नाला। वही छोटे-छोटे बच्चों को इस तालाब को पार करने में सोचना पड़ रहा है। जहां सड़क पर तीन-चार फीट पानी जमा हो जाता है।लोगों का कहना है कि नाले के पानी की समुचित निकासी नही रहने के कारण बारिश का पानी भी सड़क पर जमा हो जाती है। जिसके कारण महामारी फैलने की आशंका बन जाती है। वहीं इस दौरान बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि जल निकासी के लिए हम कागजी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते है। जो लोग सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किए हुए है। उनके ऊपर कर्रवाई की जाएगी। मौकै पर बीसीओ शम्भू कुमार, स्थानीय थाने के सअनि सुधीर साह व अन्य पुलिस बल उपस्थित थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed