सीवान : मालवीय नगर झील में तब्दील

पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव जी का मुहल्ला झील में बदला।निःशुल्क डल लेक का मज़ा यहा लिया जा सकता है। इस मुहल्ले में सांसद, विधायक सहित अधिवक्ता,पत्रकार,न्यायीक पदाधिकारी, सरकारी पदाधिकारी तथा कई जन प्रतिनिधि रहते है।कुछ सरकारी कार्यालय भी यहां अवस्थित है।हल्की बारिश में पूर्व सांसद के घर के सामने जल जमाव हो जाता है।ऐसे कई गलियों में सालों भर पानी लगा रहता है । विधायक रमेश कुशवाहा के निवास के ठीक सामने नव निर्मित सड़क धंस गई है ।मुहल्ले का उत्तरी भाग चकिया गांव तक झील में तब्दील हो चुका है।मरता क्या ना करता लोगो ने आवागमन हेतु ब्यक्तिगत नाव रखा है। कही कही लोगो ने आवागमन हेतु बांस का पुल बनाया है। कुल मिला जुलाकर मालवीय नगर की दुर्दशा विकास के तथाकथित दावे की पोल खोलता है। एक पूर्व सांसद और एक विधायक के बावजूद मालवीय नगर एक उद्धारक की प्रतीक्षा कर रहा है। यहाँ पर सालोभर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। अनियंत्रित कूड़े और बजबजाती नालियों के कारण आसपास के लोगो का मालवीयनगर मुहल्ले में आना जाना तथा रहना मुश्किल हो गया है । नगरपालिका की ईस लापरवाही से यहाँ महामारी फैलने की प्रबल संभावना है। इस संदर्भ मे पूर्व जी पी दिप नारायण राय ने बताया कि जल निकासी ओर उचित कूड़ा प्रबंधन ही मुहल्ले की समस्या का निदान है।वरीय अधिवक्ता जुल्फिकार साहेब ने बताया कि ट्यूब ओर प्लास्टिक ड्रम को हमलोगों ने नाव का शक्ल दिया है।अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने कहा कि बेशक विकास का काम हो लेकिन सवर्प्रथम नगर को जलजमाव से मुक्त किया जाय । नगर के बीचों बीच बबुनिया मोड़ पर महाबीरी पथ में लगभग दो फीट पानी लगा है, सराय मुहल्ले के हाल बेहाल है। एक तरफ कोरोना संक्रमण नित्य बढ़ रहा है वही कूड़े के अंबार तथा जल जमाव से नगर में महामारी की आशंका बनी हुई है।






Related News

  • वोट की ताकत का दिलाया एहसास
  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com