सिवान : दो युवक कोरोना वायरस से हुऐ संक्रमित

रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के दो प्रवासी आसाम व सूरत से गाँव पहुँचे जांच के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए वही एक राजपुर गांव के वार्ड नं 11 का एक प्रवासी कामगर 28 जून20 को आसाम के कोकरा झार से आया था कोरोना वायसर से संक्रमित पाए गए है वही दुरा संक्रमित गुजरात के सूरत 27 जून 20 जो गोपियाव पँचायत का सैदपुरा गाॅव के वार्ड नं 6 का गाँव आया था युवक की जांच के दौरान संक्रमित पाया गया है जो एक टेक्सटाइल कम्पनी में काम करता था इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबन्धक एम आलम ने बताया कि इन प्रवासियों की जाॅच 1 जुलाई 20 को जांच में गया हुआ था शनिवा दोनों प्रवासी संक्रमितों को एम्बुलेंस से जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed