सारण : अपने समस्याओ को ले किसानों ने अंचलाधिकारी से गुहार लगाएं

बनियापुर प्रखण्ड मुख्यालय के समीप स्थित बनियापुर टोले अहरापर के उत्तर स्थित सैकड़ो एकड़ में फैले बधार में लगातार बारिश की वजह से जलजमाव की भयावह स्थिति उतपन्न हो गई थी।जिससे किसानों को धान की रोपनी करने में परेशानी हो रही थी।साथ ही कुछ वैसे किसान जो पूर्व में रोपनी कर चुके थे।उन्हें अपनी फसल खराब होने की चिंता सता रही थी।जिसको देखते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह बनियापुर के बरिष्ठ नेता बृजमोहन सिंह ने अपने स्तर से पहल करते हुए अंचलाधिकारी को किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए तत्काल पहल करने का अनुरोध किया।जिसके बाद अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम ने सक्रियता दिखाते हुए फौरन जेसीबी बुलाकर सरकारी नाले की सफाई का कार्य प्रारंभ कराया।तब जाकर बधार से जलनिकासी शुरू हुई।जिसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली।स्थानीय लोगों ने बताया कि जलजमाव को लेकर बनियापुर, बसतपुर,डाढ़ीबाढ़ी सहित आधा दर्जन गांव के दर्जनों किसानों की सैकड़ो एकड़ में धान की रोपनी का कार्य प्रभावित था।मगर समय पर जल निकसी का प्रबंध होने से अब रोपनी का कार्य शुरू हो सकेगा।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed