छपरा : साइकिल पर सवार होकर निकले रंजीत, नीतीश सरकार पर बोला जबरदस्त हमला

एकमा ( छपरा ) राष्ट्रीय जनता दल ( राजद ) के स्थापना दिवस के मौके पर सारण जिले के एकमा विधानसभा क्षेत्र के राजद नेता रंजीत सिंह अपने हजारों समर्थकों के साथ साइकिल पर सवार होकर निकले । इस मौके पर राजद नेता रंजीत के केंद्र की मोदी सरकार व बिहार की नीतीश सरकार को महंगाई सहित अन्य कई मुद्दो पर घेरते हुए जबरदस्त हमला बोला ।
गौरतलब हो कि राजद नेतृत्व के आह्वान पर एकमा के हरपुर गांव स्थित मां मनोकामना सिद्धि मंदिर परिसर से रविवार को रंजीत सिंह के नेतृत्व में एक विशाल साइकिल रैली निकाली गई जो एकमा , आमडाढी ,रसूलपुर होते हुए घुरापाली स्थित ठाकुर पब्लिक स्कूल तक गया । इस मौके पर एकमा विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों से सैकड़ों की संख्या युवाओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा ।
घुरापाली में मीडिया से बात करते हुए राजद नेता रंजीत सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी बिहार में सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है ।
वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बिहार के किसान व मजदूर दाने-दाने के लिए मोहताज हो गए हैं ।
उन्होंने कहा कि आखिर यह
सरकार पेट्रोल-डीजल का रेट बढ़ा कर किसकी तिजोरी भर रही है ?
राजद नेता ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में एकमा सहित बिहार के अधिकांश विधानसभा क्षेत्र से हम इस
तानाशाही व जनविरोधी बिहार सरकार को हम उखाड़ फेंकेगें।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed