हथुआ में संध्या स्वीट्स ने बांटी दस क्विंटल मिठाई

बिहार कथा न्यूज नेटवर्क.गोपालगंज. कोरोना वायरस को लेकर 23 मार्च से 14 अप्रैल तक किए गए लॉकडाउन में सबसे ज्यादा नुकसान मिठाई व्यवसायियों को हुआ है। स्थिति को देखते हुए गोपालगंज में हथुआ के संध्या स्वीटस के संचालक शंम्भू प्रसाद ने दस क्विंटल मिठाई का वितरण लोगों में किया। मुखिया प्रतिनिधि उपेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में मनीछापर, हथुआ गांव, पीपरपाती, हथुआ बाजार आदि गांवों में लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया गया। संचालक ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान मिठाई के खराब होने से पहले ही लोगों में बांट दिया गया।
ज्ञात हो कि हथुआ स्थित संध्या स्वीट्स की मिठाई काफी फेमस है. यहां 1200 रुपए किलो वाली मिठाई भी बेची जाती है. यहां बनने वाली सोनपापडी दूर दूर तक प्रसिद्ध् है.
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed