दिहाड़ी मजदूरों के लिए मुकेश पांडेय ने खोला खजाना
38 सौ मजदूर परिवारों को जिप अध्यक्ष ने दिया राहत
सुनील कुमार मिश्र, बिहार कथा न्यूज़ नेटवर्क, गोपालगंज। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 के सभी पंचायतों में चिन्हित कुल 38 सौ मजदूर परिवारों को जिप अध्यक्ष मुकेश पांडेय द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसके लिए तुलसिया स्थित जिप अध्यक्ष के आवास पर युवा कार्यकर्ताओं की फौज पैकेट तैयार करने में लगी हुई है। क्षेत्र के गरीब, बेसहारा और दिहाड़ी मजदूरों के परिवार को घर-घर भोजन उपलब्ध कराने और राहत पहुंचाने के लिए सामग्री के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। इस पैकेट में एक सप्ताह के लिए प्रति परिवार चावल,आटा, दाल ,सब्जी,मसाला , डेटॉल, साबुन,मास्क आदि सामग्री की व्यवस्था रहेगी । सफलता पूर्वक वितरण के लिए जिप अध्यक्ष के नेतृत्व में मेराज खान, अभिषेक पांडेय, रितेश तिवारी, लक्की पांडेय,नीतीश यादव एहसान खान , सद्दाम मासूफ़ , अमजद खान, राहुल मिश्रा, शमशाद,शिवम पांडेय, मुन्ना खटीक रंजीत गोलू,राजेश दुबे,पुदी तिवारी आदि युवा बिग्रेड लगे हुए हैं।जिप अध्यक्ष ने कहा कि अधिक से अधिक जरूरतमंदों को फायदा पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है । यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed