सीवान : प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न राजेंद्र प्रसाद की जन्म दिवस पर किया गया रक्तदान

आज दिनांक 3 दिसंबर 2019 को देश के तथा सीवान जिला स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में रक्त कोष में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ राजेंद्र बाबू के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके प्रारंभ किया गया। साथ ही साथ लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक भी किया गया है और बताया गया है कि रक्तदान से हम कई जिंदगियों को तबाह होने से बचा सकते हैं। रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। इस अवसर पर राकेश सहाय और साहिल मकसूद समेत कई लोगों ने रक्तदान किया तथा लोगों से रक्तदान करने की अपील की। इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह ,सदस्य राजीव रंजन राजू ,समाजसेवी बच्चा सिंह, विनोद सिंह, सीमा कुमारी, मल्लिका कुमारी अर्चना कुमारी, अंबा कुमारी वीरेंद्र पांडे तथा निलेश वर्मा समेत कई समाजसेवी और बुद्धिजीवी उपस्थित थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed