जीडीपी के तहत ग्रामसभा का हुआ आयोजन
हसनपुरा में जीडीपी के तहत ग्रामसभा का हुआ आयोजन।
हसनपुरा/सीवान। प्रखंड के हसनपुरा पंचायत के सामुदायिक भवन के पपरिसर में गुरुवार को ग्राम पंचायत विकास कार्यक्रम के तहत मुखिया चाँदा खातुन के अध्यक्षयता में पंचायत के वार्षिक योजनाओं के चयन के लिए ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी वार्डों के वार्ड सदस्यों के द्वारा अपने-अपने वार्ड समेत पंचायत के सभी आधारभूत आवश्यकताओं सहित स्कूल, उप स्वास्थ्य केंद्र, नल-जल, रद्द रियायती अनाज वाले राशनकार्ड, आंगनबाड़ी, गरीब परिवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशनकार्ड, गली-नली, चापाकल, सड़क, श्मशान घाट व कब्रिस्तान की घेराबंदी आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। बैठक के दौरान कार्यपालक सहायक रवि सोनी व ग्रामीण आवास सहायक रविन्द्र कुमार कुशवाहा ने रेखांकित करते हुए ग्राम सभा मे उपस्थित पंचायत के गणमान्य लोगों के साथ चर्चा कर सरकार द्वारा चल रहे दर्जनों महत्वाकांक्षी योजनाओं के चयन किया गया। मौके पर वार्ड सदस्यों में उप मुखिया नंदजी श्रीवास्तव, राजेश कुमार शर्मा, राजेन्द्र चौधरी, धुरपति देवी, बुन्नी बेगम, रिंकू देवी, सुशीला देवी, कृष्ण कुमार शर्मा, राजू चुधरी सहित सुगान्ति देवी, विमला देवी, भागीरथी देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed