जापान के बहुचर्चित कंपनी ने पूर्व सांसद को किया सम्मानित
जापान के बहुचर्चित कंपनी ने पूर्व सांसद को किया सम्मानित।
हसनपुरा/सीवान ।प्रखंड के लहेजी पंचायत स्थित पूर्व सासंद के आवास पर जापान की बहुचर्चित सोलर कम्पनी के सीओ योशी हिरा साइतो ने पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान जापान के राजा व रानी के मूर्ति को भेंट किया। वही श्री यादव ने कहा कि योशी की कम्पनी सीवान मे बड़ा सोलर प्लांट की स्थापना और इन्वेस्टमेंट करना चाहतें है। इस प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को मोबाइल के माध्यम से दी। इसको ले मंत्री आरके सिंह ने पूरा सहयोग करने को तैयार है। इस सोलर प्लांट के निर्माण से क्षेत्रवासियों को रोजगार मिलेगा। इन्फ्रास्ट्रक्चर की मजबूत और छोटे-छोटे कारोबारियों को भी अनेकों रोजगार के अवसर पैदा होंगें। माननीय सांसद के निजी सचिव अनुज साह ने बताया कि आगें की प्रक्रिया के लिए दिल्ली मे ऊर्जा मंत्रालय व सोलर कम्पनी की अहम बैठक पर चर्चा होगी। सौर ऊर्जा क्षेत्र मे भारत आने वाले समय मे अहम भूमिका निभाने जा रहा है। मौके पर जापान के सहयोगी लोग के अलावे दीनानाथ प्रसाद, राहुल कुमार, अमित कुमार, स्वामीनाथ राम, महेश यादव, प्रभुनाथ यादव, नकुल यादव व पप्पू यादव उपस्थित थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed